भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े सीमा तनाव के चलते शुरू किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान जो 32 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे, अब उन्हें दोबारा खोला जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार, 12 मई को एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी।
फिर से खोले जा रहे एयरपोर्ट्स
जिन हवाई अड्डों पर अब उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, उनमें शामिल हैं – अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई।
200 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा
इन एयरपोर्ट्स के बंद होने से अब तक 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं या उनके शेड्यूल में बदलाव किया गया है। एयरलाइनों ने यात्रियों से कहा है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर चेक कर लें।
सीज़फायर के बाद हालात बेहतर हुए
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीज़फायर की घोषणा हुई थी और अगले दिन यानी 11 मई को एलओसी पर हालात शांत नजर आए। इसके बाद AAI और बाकी विमानन एजेंसियों ने मिलकर फैसला लिया कि अब नागरिक उड़ानों के लिए एयरपोर्ट्स को दोबारा खोल दिया जाएगा।
7 मई से थे एयरपोर्ट बंद
इन एयरपोर्ट्स को 7 मई की सुबह बंद किया गया था। पहले ये पाबंदी 10 मई तक थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 मई की सुबह 5:29 बजे कर दिया गया। इस दौरान करीब 1,500 फ्लाइट्स शेड्यूल में थीं, जिन्हें रद्द करना पड़ा।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
AAI ने सभी यात्रियों से कहा है कि फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।