Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मुख्य साजिशकर्ता सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथियों को मार गिराया। सोमवार को सेना के खास पारा कमांडो ने यह ऑपरेशन कामयाबी से पूरा किया।
बताया जा रहा है कि सेना को सैटेलाइट फोन के जरिए आतंकियों की लोकेशन मिली, जिसके बाद कई दिनों की प्लानिंग के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सुलेमान शाह पहले पाकिस्तानी सेना की खास यूनिट में था। बाद में वह हाफिज सईद के संपर्क में आया और लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया।
सेना की कार्रवाई में मारे गए अन्य दो आतंकियों की पहचान जिब्रान (जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था) और हमजा अफगानी के रूप में हुई है।
सैटेलाइट फोन से पकड़े गए आतंकी
आतंकियों ने हाल ही में T-82 अल्ट्रासेट सैटेलाइट डिवाइस का इस्तेमाल किया था, जिससे पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया। इसी डिवाइस की वजह से सेना को उनकी लोकेशन मिली और निगरानी शुरू हुई।
सोमवार सुबह 8 बजे ड्रोन से आतंकियों की सटीक जगह का पता चला। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और पारा स्पेशल फोर्स के कमांडो महादेव पहाड़ी पर पहुंचे। सुबह 11 बजे गोलीबारी शुरू हुई और 45 मिनट में पहला आतंकी मारा गया। अगले एक घंटे में बाकी दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।
ढेर सारे हथियार मिले
मुठभेड़ वाली जगह से AK-47 राइफलें, कार्बाइन और ढेर सारा गोला-बारूद बरामद हुआ। सेना का कहना है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद 7 मई को सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई।