पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को खत्म करने की कसम खाई थी। उसी के जवाब में 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जोरदार बमबारी की। इसमें करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जबरदस्त गोलीबारी कर रहा है। अब तक 15 आम लोगों की जान जा चुकी है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से लगातार मोर्टार और भारी हथियारों से हमला हो रहा है, जिसका करारा जवाब दिया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। सेना ने साफ किया है कि हर हमले का जवाब दिया जाएगा।
पुंछ में गुरुद्वारा भी निशाने पर
गोलीबारी में पुंछ का गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा भी चपेट में आ गया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख नरिंदर सिंह ने बताया कि एक मोर्टार गुरुद्वारे के कोने में गिरा जिससे एक दरवाजा टूट गया और कांच बिखर गए। इलाके में डर और दहशत का माहौल है।
तनाव क्यों बढ़ा?
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। इस हमले की दुनियाभर में निंदा हुई। इसके बाद भारत ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके में मौजूद आतंकी शिविरों पर हमला किया। तभी से भारत-पाक सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।