जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सोशल मीडिया और पोस्टर वॉर भी तेज़ होता जा रहा है। बीजेपी ने पहले आरजेडी के 15 साल के राज पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया था। अब आरजेडी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसता एक नया वीडियो रिलीज़ किया है।
कार्टून के ज़रिए पीएम और सीएम पर तंज
आरजेडी ने इस वीडियो का नाम रखा है ठग्गू के जुमले, जिसमें एनिमेशन के ज़रिए मोदी और नीतीश को कार्टून कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है। वीडियो में ये बताने की कोशिश की गई है कि ये दोनों नेता सालों से बिहार के लोगों को सिर्फ जुमले और झूठे वादों के भरोसे पर खिसकाते रहे हैं।
ठग्गू के जुमले!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 31, 2025
“ठग्गू” के जुमलों के बहकावे में बिहारी अब नहीं आएंगे। #india #RJD #Bihar pic.twitter.com/fm0tLWyri9
नवल किशोर का बयान: बस जुमले ही जुमले
आरजेडी के प्रवक्ता नवल किशोर ने इस वीडियो का बचाव करते हुए कहा:
नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री हैं, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला। बस जुमले सुनाए गए हैं।
उनका कहना था कि केंद्र में भी पिछले 11 सालों से एनडीए की सरकार है, लेकिन बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ। पीएम मोदी हाल ही में बिहार दौरे पर आए थे, लेकिन लोग सिर्फ वादे सुनते रह गए।
जो झूठ बोलता है, असली ठग वही होता है। अब जनता बेवकूफ नहीं बनने वाली।
जदयू का जवाब: तेजस्वी पर पलटवार, बताया 420 का आरोपी
आरजेडी के वीडियो का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा:
तेजस्वी खुद 420 के केस में फंसे हैं, और दूसरों को ठग कह रहे हैं? उन्होंने अपना नाम तक बदल लिया था, तरुण यादव रख लिया ताकि प्रॉपर्टी अपने नाम कर सकें।
नीरज कुमार ने ये भी आरोप लगाया कि आरजेडी शराब कंपनियों से इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए चंदा लेती है। उन्होंने कहा, अगर यही सच है, तो फिर असली ठग कौन हुआ?
मीसा भारती को भी घसीटा
नीरज ने अपने मोबाइल से मीसा भारती का फेसबुक पेज दिखाते हुए कहा कि उन्होंने तेजस्वी के बेटे के जन्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गाना चल रहा है, बबुआ सीएम होईहे।
मतलब मीसा को भी अब तेजस्वी पर भरोसा नहीं रहा। वो अगला मुख्यमंत्री अपने पोते को मान रही हैं।