बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं।
हर दिन कोई बड़ी वारदात, सरकार बेपरवाह
तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
बिहार में अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है। रोज कोई न कोई बड़ी घटना हो रही है और पुलिस कुछ कर नहीं पा रही। सरकार पूरी तरह सोई हुई है। बलात्कार जैसे मामलों पर भी बस बयानबाज़ी होती है, कार्रवाई नहीं। यही असली ‘महा-जंगलराज’ है।
AIIMS पटना और PMCH की हालत पर भी सवाल
उन्होंने राज्य के सबसे बड़े अस्पतालों की दुर्दशा पर चिंता जताई।
AIIMS में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे, उनके परिवार वाले सड़कों पर बैठे हैं और हमसे मदद मांग रहे हैं। PMCH में भ्रष्टाचार है, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं होती।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक रिटायर्ड अधिकारी को फिर से एक्सटेंशन दे दिया, जैसे राज्य में कोई और काबिल अफसर ही नहीं बचा हो।
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "…अपराधी बेलगाम हो रखे हैं। लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस लाचार नजर आ रही है और सरकार अचेत अवस्था में है क्योंकि किसी को कोई लेना-देना नहीं है… ये स्थित बनी हुई है। यदि इसे महाजंगल राज ना कहा जाए तो क्या कहा जाए?… pic.twitter.com/Bs88r7U2hb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
नीतीश अब शासन चलाने लायक नहीं बचे
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री की सेहत और कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाए।
अब नीतीश कुमार खुद अपने विधायकों, सांसदों को नहीं पहचानते। वह अब सरकार चलाने की हालत में नहीं हैं। बिहार आज थके हुए मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अफसरों के हवाले है।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ उम्र का सवाल नहीं, बल्कि 13-14 करोड़ लोगों की सुरक्षा का मामला है।
आरक्षण पर RJD का स्टैंड बरकरार
तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी पहले भी आरक्षण के समर्थन में थी और अब भी है।
मामला कोर्ट में है, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम फिर से सड़क पर उतरेंगे।
तेजस्वी यादव के इस तीखे बयान से बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है।