केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर राजद ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें भाजपा के वादों पर कटाक्ष किया गया है। पोस्टर में लिखा है— “तुम तो ठहरे परदेसी” और इसके साथ भाजपा द्वारा किए गए विभिन्न वादों का उल्लेख भी किया गया है।
पोस्टर में मुख्यमंत्री से अपील की गई है— “माननीय मुख्यमंत्री जी, आदरणीय शाह जी पदारे हैं, अब विशेष राज्य का दर्जा मांग ही लीजिए न।” साथ ही भाजपा पर तंज कसते हुए आगे लिखा गया है— “बिहार में आपका स्वागत है, मगर फिर भी ऐसा वादा मत कीजिए, फिर से ऐसा वादा मत कीजिएगा, मत कीजिएगा।”
शाह का आज का कार्यक्रम
रविवार, 30 मार्च को उनके दौरे का दूसरा दिन है। वे पटना के बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और 800 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद वे गोपालगंज रवाना होंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ एजेंडा सेट करेंगे। सभा के बाद वे पुनः पटना लौटेंगे और एनडीए के घटक दलों के साथ प्रोपेगेंडा फैलाने को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी, जिसमें एनडीए के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।