प्रिंस पटेल एक लेखक, शिक्षक, चुनावी रणनीतिकार तथा राजनीतिक विश्लेषक है। प्रिंस पटेल सामाजिक न्याय की लड़ाई में पिछड़ों (OBC) का प्रतिनिधित्व करते हुए आकड़ों की प्रस्तुति तथा उससे संबधित हकों की बात रखते हैं, साथ ही "All India OBC Student Association" के बिहार प्रांत अध्यक्ष मनोनीत है। उनकी पहली पुस्तक "प्रीतिहास" जो एक महिला कबड्डी खिलाड़ी पर लिखी हुई उपन्यास है तथा दूसरी पुस्तक "कृष्णार्ण" में बिहार राजनीत तथा बहुजनो के हक एंव अधिकार से संबंधित लड़ाईयों की व्याख्या सहित लालू प्रसाद के राजनैतिक जीवन को उल्लेखित किया गया है।