मुंबई: 8 जून 2020 की रात, मायानगरी मुंबई की एक हाई-राइज़ बिल्डिंग में एक पार्टी चल रही थी। इसी पार्टी में शामिल थीं दिशा सालियान, जो सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। लेकिन यह पार्टी उनकी ज़िंदगी की आखिरी पार्टी साबित हुई। कुछ ही देर बाद, दिशा 14वीं मंज़िल से नीचे गिरीं और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन चार साल बाद यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है।
पिता ने खड़े किए सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर
दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई और बाद में कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए इसे आत्महत्या का नाम दिया गया। याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है।
महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप
यह मामला महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाता है। विधानसभा सत्र के समय बीजेपी नेता अमित साटम ने सरकार से जवाब तलब किया कि आखिर चार साल बाद भी इस केस में कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की। इस पर गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले आदित्य ठाकरे?
मामले में अपना नाम आने पर आदित्य ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा, “पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। अगर मामला कोर्ट में है तो वहीं जवाब दूंगा। मैं देश और महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।”
क्या दिशा को इंसाफ मिलेगै?
दिशा सालियान की मृत्यु के चार साल बाद उनके परिवार ने फिर से न्याय की मांग की है। अब देखना यह है कि हाईकोर्ट इस केस में क्या निर्णय देगा और क्या दिशा की मृत्यु का रहस्य सुलझ पाएगा।