ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के अड्डों पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा को देखते हुए जम्मू, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट, भुज, श्रीनगर, लेह और जामनगर एयरपोर्ट 10 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे।
एयर इंडिया ने इन 9 शहरों के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने भी 160 घरेलू फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
सेना के मुताबिक, जिन ठिकानों को टारगेट किया गया, वो आतंकवादी गतिविधियों की प्लानिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। ऑपरेशन में कुल 9 जगहों पर सटीक हमले किए गए।