आईपीएल 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को प्लेऑफ मैचों के नए वेन्यू का ऐलान किया। क्वालिफायर 2 भी इसी मैदान पर 1 जून को खेला जाएगा।
क्वालिफायर 1 (29 मई) और एलीमिनेटर (30 मई) के मुकाबले अब मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।
Destination ▶ Playoffs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
🏟 New Chandigarh
🏟 Ahmedabad
Presenting the 2️⃣ host venues for the #TATAIPL 2025 playoffs 🤩 pic.twitter.com/gpAgSOFuuI
कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हुआ टूर्नामेंट
पहल्गाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोका गया था। अब 17 मई से फिर से मैच शुरू हो गए हैं। युद्धविराम के बाद बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया जिसमें प्लेऑफ वेन्यू को लेकर भी साफ कर दिया गया।
पहले क्या प्लान था?
शुरुआत में फाइनल और क्वालिफायर 2 कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने थे। क्वालिफायर 1 और एलीमिनेटर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले थे। लेकिन अब मौसम और कुछ तकनीकी कारणों की वजह से वेन्यू बदले गए हैं।
अब एक घंटे ज्यादा मिलेगा
बीसीसीआई ने बताया कि 20 मई से बचे हुए लीग मैचों में खिलाड़ियों को एक घंटे का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा ताकि मैच की स्थिति को बेहतर संभाला जा सके। इसका पहला इस्तेमाल दिल्ली में CSK और RR के बीच मैच में किया जाएगा।
कौन-कौन पहुंचा प्लेऑफ में?
अब तक तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है – गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स। चौथी टीम का फैसला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से होगा।
अगर मुंबई जीती तो वह आगे बढ़ेगी। अगर दिल्ली ने बाज़ी मारी, तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।
आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
RCB बनाम SRH मैच का नया वेन्यू
23 मई को होने वाला RCB बनाम SRH का मैच अब लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा। बेंगलुरु में खराब मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने ये बदलाव किया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB अपने बाकी दोनों मैच लखनऊ में ही खेलेगी।