IPL 2025 का आगाज़ धमाकेदार होने जा रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार भी थे, लेकिन IPL 2024 के दौरान हुई एक गलती की वजह से उन्हें एक मैच के लिए बैन झेलना पड़ रहा है।
क्यों बाहर हुए हार्दिक पांड्या?
IPL 2024 के आखिरी लीग मुकाबले में, मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में मुंबई की ओवर रेट काफी धीमी थी और यह सीजन की तीसरी बार ऐसी गलती थी। IPL के नियमों के अनुसार, किसी भी कप्तान की टीम अगर तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है, तो कप्तान को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ता है।
इसी सजा के तहत हार्दिक को IPL 2025 के पहले मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी की ज़िम्मेदारी
हार्दिक की गैरमौजूदगी में भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे। खुद हार्दिक ने भी सीजन शुरू होने से पहले कहा था,
“अगर मैं नहीं रहूंगा, तो सूर्या मेरी जगह लेने के लिए सबसे सही खिलाड़ी है।”
हार्दिक की वापसी और आलोचना
हार्दिक पांड्या IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस छोड़कर दोबारा मुंबई इंडियंस में लौटे थे। GT को 2022 में उन्होंने बतौर कप्तान पहला खिताब दिलाया था और 2023 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
हालांकि, मुंबई में वापसी के बाद जब हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया, तो सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिला। फैंस इस फैसले से नाराज़ नजर आए।
2024 में खराब रहा कप्तानी का अनुभव
हार्दिक की कप्तानी में MI का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने IPL 2025 के लिए हार्दिक पर भरोसा बनाए रखा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में चमके पांड्या
जहां IPL में पांड्या संघर्ष करते दिखे, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही, और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने भारत को जीत दिलाने में शानदार योगदान दिया।
नज़रें अब भी हार्दिक पर
भले ही हार्दिक IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल रहे हों, लेकिन उनकी कप्तानी और प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में MI किस अंदाज़ में सीजन की शुरुआत करती है।