आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर में हुआ था, जहां भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। दो दिन चली इस नीलामी में वे अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर। लेकिन पहला मुकाबला होते ही उनकी किस्मत पलट गई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ लिया है।
दरअसल, 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। इससे पहले टीम के कई गेंदबाज चोटिल हो गए हैं, जिनमें मोहसिन खान भी शामिल हैं। मोहसिन पूरे सीजन में फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में एलएसजी ने मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को साइन किया है।
आईपीएल और LSG दोनों ने मीडिया रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, LSG ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। चोट के कारण मोहसिन इस बार के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। LSG ने शार्दुल को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) से उनके रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये पर टीम में शामिल किया।
शार्दुल ठाकुर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और उन्हें आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है। हालांकि वे लंबे समय तक किसी एक फ्रेंचाइजी के साथ नहीं टिके हैं। उन्होंने अब तक 5 अलग-अलग टीमों के लिए 95 आईपीएल मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते एलएसजी ने उन्हें अपने ट्रेनिंग सेशन्स में शामिल किया और अब उन्हें मुख्य टीम में जगह दी है।
अब वे आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में मैदान में उतरते नजर आ सकते हैं।