उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट को YEIDA (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में मंज़ूरी मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
भारत सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में YEIDA क्षेत्र में सेमीकंडक्टर यूनिट को मंज़ूरी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक फैसला है।
उन्होंने बताया कि इस यूनिट में ₹3,700 करोड़ का निवेश किया जाएगा और यहां मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल समेत कई उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे।
Under the leadership of Hon. PM Shri @narendramodi, the Union Cabinet has approved the establishment of a semiconductor unit in Uttar Pradesh's Yamuna Authority region (YEIDA) – a historic step towards 'Atmanirbhar Bharat'.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2025
With an investment of ₹3,700 crore, the unit will…
Foxconn और HCL की साझेदारी में बनेगी यूनिट
यह यूनिट भारत की छठी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी और इसे HCL व Foxconn के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया जाएगा। YEIDA क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास यह यूनिट स्थापित की जाएगी और 2027 से उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
हर महीने 20,000 वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन
परियोजना के तहत यूनिट में हर महीने 20,000 सेमीकंडक्टर वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप्स बनाए जाएंगे। इनका उपयोग मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ में होगा।
देश में पांच और सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर काम जारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में पहले से पांच सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर कार्य चल रहा है, जिनमें से एक का उद्घाटन इसी साल हो सकता है।