आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान करुण नायर ने बल्ले से अद्भुत वापसी की। उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक मारकर सभी को हैरान कर दिया और 40 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन उनकी ये पारी जितनी प्रशंसा हासिल की, उससे ज़्यादा सुर्खियां जसप्रीत बुमराह से हुई बहस ने बटोरी।
पावरप्ले के अंतिम ओवर में जब करुण नायर की बुमराह से टक्कर हुई, तो वह गर्मागर्म बहस का रूप ले ली। बुमराह गुस्से में दिखे और करुण उन्हें कुछ समझाते नज़र आए। मामला वहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद करुण ने एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या से भी बात की, जबकि रोहित शर्मा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया – जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
THE REACTION OF ROHIT SHARMA DURING THIS WAS ICONIC. 🤣pic.twitter.com/L7G2fPWwAW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
रोहित के हावभाव मानो कह रहे हों, “भाई एक फिफ्टी मारी और सीधे बुमराह से भिड़ गए?”
करुण की पारी भले दमदार रही, लेकिन दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी। दूसरी ओर मुंबई ने लगातार चार हार के बाद 12 रन से मुकाबला जीतकर राहत की सांस ली।
मैच के बाद करुण नायर की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई। फैंस ने याद दिलाया कि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने लंबे समय से नजरअंदाज किया है और अब जब उन्हें खेलने का अवसर मिला, तो उन्होंने बुमराह से उलझकर खुद के लिए मुश्किलें बढ़ा लीं।
करुण की ये पारी 7 साल बाद आया , लेकिन बुमराह से भिड़ंत ने उनकी चमक को फीका कर दिया। अब देखना होगा कि क्या उनका प्रदर्शन टीम को प्रभावित कर पाता है या यह विवाद उनकी वापसी पर भारी पड़ जाएगा।