रांची में मंगलवार को हुई ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि जब सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि इंटेलिजेंस फेल हुआ, तो फिर इसकी जिम्मेदारी पीएम मोदी को लेनी चाहिए, क्योंकि इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई।
खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार को पहले से हमले की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि इसी इनपुट के चलते खुद पीएम ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने सवाल उठाया, “जब खतरे की जानकारी पहले से थी, तो पुलिस और बीएसएफ की तैनाती क्यों नहीं की गई?”
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ सरकार की हर कार्रवाई में साथ है, लेकिन साथ ही ये पूछना भी जरूरी है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।
जाति जनगणना के मुद्दे पर खड़गे ने कहा कि ये कांग्रेस की जीत है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इस मांग को जोरशोर से उठाया था, जिसे बीजेपी ने पहले ठुकरा दिया था, लेकिन अब सरकार को पीछे हटना पड़ा और उन्होंने वही मांग मान ली।
कांग्रेस की ओर से पीएम को लिखे गए खत में तीन बातें रखी गईं:
- जाति जनगणना को लेकर सभी दलों की बैठक हो और एक साझा तरीका तय किया जाए।
- निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू हो।
- आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाई जाए।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर खड़गे ने कहा कि ये सब राजनीतिक बदले की भावना से हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि ईडी के 200 केसों में से सिर्फ 2% में ही सजा हुई है।
खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये लोग आज दूसरों को देशभक्ति सिखा रहे हैं, जबकि आजादी की लड़ाई में इनका कोई रोल नहीं रहा। साथ ही उन्होंने प्रेस और बोलने की आज़ादी पर हो रहे हमलों का भी मुद्दा उठाया।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर खड़गे ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने की वजह से उन्हें टारगेट किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संविधान के खिलाफ जा रही है।
अंत में खड़गे ने ऐलान किया कि कांग्रेस आने वाले 45 दिनों तक पूरे देश में ‘संविधान बचाओ अभियान’ चलाएगी। इसके तहत राज्यों, जिलों और गांव-गांव में सभाएं और जनजागरण कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस रैली में भूपेश बघेल, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया।