पटना में महागठबंधन (INDIA) की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 20 मई को होने वाली मजदूरों की हड़ताल को INDIA गठबंधन का पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे। बैठक के बाद उन्होंने हल्के अंदाज में कहा, “हम लोग पूरी तरह मस्त हैं।”
सीएम फेस को लेकर मनोज झा का बयान
बैठक में शामिल आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से कहा, “मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला तय है, लेकिन नाम की घोषणा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि फिलहाल जरूरी है कि सब मिलकर सरकार को हटाने के लिए जनता के बीच जाएं।
उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में जातिगत जनगणना, पहलगाम हमला और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले पर पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।”
VIDEO | "We support the trade unions' (call for bandh) on May 20. The Mahagathbandhan and the INDIA alliance will support them in every district," says RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi).
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/a8wkUIziSa
243 सीटों पर INDIA लड़ेगा चुनाव
मनोज झा ने बताया कि गठबंधन की बैठक में 243 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति तय हुई है। उन्होंने कहा कि हर सीट पर INDIA एकजुट होकर लड़ेगा और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने मौजूदा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि जनता चुनाव से पहले ही इसका जवाब देगी।