महाराष्ट्र की CET सेल ने SEBC और OBC वर्ग के छात्रों को साफ चेतावनी दी है, अगर उन्होंने 1 अगस्त 2025 तक अपना जाति वैधता प्रमाणपत्र (CVC) नहीं जमा किया, तो उनका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।
CET सेल के कमिश्नर दिलीप सरदेसाई ने मंगलवार को दो अलग-अलग नोटिस जारी किए: एक मेडिकल और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए और दूसरा टेक्निकल एजुकेशन के लिए। इनमें बताया गया कि सरकार ने 2 मई 2025 को एक फैसला लिया था, जिसके तहत छात्रों को सर्टिफिकेट जमा करने के लिए तीन महीने का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा।
नोटिस में ये भी कहा गया है कि जिन छात्रों को पहले ही CVC मिल चुका है, वे तुरंत अपने कॉलेज में जाकर उसे जमा करें। जिनके पास अभी तक सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें जल्दी से जल्दी जिला जांच समिति से ये बनवाकर 1 अगस्त से पहले कॉलेज में जमा करना होगा।
टेक्निकल एजुकेशन के छात्रों के लिए एक और जरूरी बात ये है कि सिर्फ कॉलेज में जमा करना काफी नहीं है, उन्हें अपने CAP पोर्टल लॉगिन से भी ये सर्टिफिकेट अपलोड करना जरूरी होगा।
कॉलेजों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी प्रक्रिया पर नजर रखें और ये सुनिश्चित करें कि सभी SEBC और OBC छात्रों ने अपने सर्टिफिकेट सही समय पर जमा और अपलोड कर दिए हैं। अगर कोई छात्र ऐसा करने में चूकता है, तो उसकी सीट खुद-ब-खुद कैंसिल हो जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी।
CET सेल ने कॉलेजों से अपील की है कि वे छात्रों को समय रहते जानकारी दें और बाकी बचे सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स का निपटारा जल्दी करें।