कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज मनीष पांडे ने शनिवार को बेंगलुरु में होने वाले IPL 2025 के अहम मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनीष ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसे माहौल में, जहां RCB के फैंस बड़ी तादाद में होते हैं, हर खिलाड़ी के मन में बस एक ही बात होती है, इनके खिलाफ तो हर हाल में जीतना है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष पांडे बोले
अब हमारे पास गंवाने को कुछ खास नहीं बचा है। हम एक टीम के तौर पर और बेहतर कर सकते थे, बीच में एक अहम मैच भी हाथ से निकल गया। अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं और हर खिलाड़ी दमखम दिखाने को तैयार है।
RCB से भिड़ंत हमेशा खास रही है
KKR और RCB के बीच मुकाबले हमेशा कांटे के रहे हैं। 2017 का मैच आज भी फैंस को याद है, जब KKR ने RCB को सिर्फ 49 रन पर ढेर कर दिया था, जो IPL का सबसे कम स्कोर है। चिन्नास्वामी में भी KKR का पलड़ा भारी रहा है। 2015 के बाद से KKR ने यहां RCB के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है।
IPL 2025 की मौजूदा स्थिति
IPL का 18वां सीजन भारत-पाक तनाव की वजह से एक हफ्ते के लिए रोका गया था। अब टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला RCB और डिफेंडिंग चैंपियन KKR के बीच होगा।
- RCB इस वक्त 11 में से 8 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
- KKR ने 12 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 6 हारे हैं। टीम फिलहाल छठे स्थान पर है।
मनीष पांडे का ये बयान दिखाता है कि KKR इस मैच को लेकर पूरी तरह तैयार है और RCB को हराने के लिए टीम में खासा जोश है।