केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में हुई ब्रिक्स देशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में भारत की ओर से हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने दुनिया के सामने भारत के मजबूत, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार ट्रांसपोर्ट सिस्टम की प्रतिबद्धता रखी।
गडकरी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा:
ब्रिक्स ट्रांसपोर्ट मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, मैंने भारत की उस सोच को साझा किया जो एक टिकाऊ, लचीले और बहुआयामी परिवहन ढांचे की ओर आगे बढ़ रही है।
Represented India 🇮🇳 at the BRICS Transport Ministers’ Meet in Brasília — driving the vision for a sustainable, resilient, and future-ready transport ecosystem.#BRICS #BRICSTransportMinistersMeeting@MEAIndia @mtransportes @indiainbrazil pic.twitter.com/Dm90nQcxbU
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 14, 2025
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत में हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास पर भी रोशनी डाली। इस दौरान उन्होंने पीएम गति शक्ति, नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, भारतमाला और सागरमाला जैसी योजनाओं का ज़िक्र किया, जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और बेहतर, एकीकृत और भविष्य उन्मुख बनाने की दिशा में अहम कदम हैं।
एक और पोस्ट में गडकरी ने कहा:
इन अहम योजनाओं से साफ है कि भारत ऐसा ट्रांसपोर्ट ढांचा बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो सभी को साथ लेकर चले और देशभर में कनेक्टिविटी को और मज़बूत करे।
Honoured to represent India at the BRICS Transport Ministers’ Meeting in Brasília, where India’s vision for sustainable, resilient, and multimodal transport infrastructure was shared with global partners.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 14, 2025
The discussion highlighted key transformative initiatives spearheaded… pic.twitter.com/e48RXwWg60
BRICS की कहानी संक्षेप में:
- ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन (BRIC) के नेताओं की पहली अनौपचारिक बैठक 2006 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुई थी।
- इसके बाद सितंबर 2006 में न्यूयॉर्क में पहली औपचारिक ब्रिक विदेश मंत्रियों की मीटिंग हुई।
- पहली BRIC शिखर बैठक 16 जून 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग में हुई।
- 2010 में जब दक्षिण अफ्रीका जुड़ा तो इसका नाम BRICS हो गया।
- इसके बाद तीसरी शिखर बैठक 14 अप्रैल 2011 को चीन के सान्या शहर में हुई।
BRICS क्यों अहम है?
- ये समूह दुनिया की 41% आबादी, 24% GDP और 16% अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है।
- BRICS देश तीन बड़े क्षेत्रों, राजनीति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय, और सांस्कृतिक सहयोग के तहत मिलकर कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करते आए हैं।
- आज के समय में यह ग्रुप दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक बड़ा रोल निभा रहा है।