जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के नादेर इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने बताया कि इनकी पहचान की जा रही है।
सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, नादेर, अवंतीपोरा में ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
Update: OP NADER, Awantipora
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) May 15, 2025
Three hardcore terrorists have been eliminated in the ongoing Operation at Nader, Awantipora. Identity of terrorists is being ascertained.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA
ये संयुक्त ऑपरेशन सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने गुरुवार सुबह खास खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया था। जवानों ने इलाके में कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं और जैसे ही आतंकियों को घेरा, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई।
चिनार कोर ने सुबह ऑपरेशन नादेर को लेकर जानकारी देते हुए कहा,
15 मई को खुफिया इनपुट के बाद नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर आतंकियों को ललकारा गया, जिसके जवाब में भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को भी एक ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के एक लोकल कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एके सीरीज की राइफलें, गोला-बारूद, ग्रेनेड और दूसरे हथियार बरामद किए गए थे।
सेना का कहना है कि इन ऑपरेशनों का मकसद आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करना और इलाके में शांति बनाए रखना है।