भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को तगड़ा झटका दिया है। खबर है कि इस एयरस्ट्राइक में अजहर के 14 करीबी रिश्तेदार मारे गए, और उसका भाई रऊफ असगर बुरी तरह घायल हो गया है।
मारे गए लोगों में रऊफ असगर का बेटा हुज़ैफ़ा और उसके भाई की पत्नी भी शामिल हैं। हमला पाकिस्तान के बहावलपुर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हुआ।
मसूद अजहर है कौन?
मसूद अजहर पाकिस्तान में बैठा एक कुख्यात आतंकी है, जिसने जैश-ए-मोहम्मद नाम का संगठन बनाया। 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाइजैक कर लिया गया था, जिसके बाद सरकार को मसूद को छोड़ना पड़ा। उसके बाद से वो पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े हमलों की प्लानिंग करता रहा है।
उसके संगठन ने:
- 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला किया
- 2001 में संसद पर हमला
- 2016 में पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया
- और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान लेने वाला आत्मघाती हमला कराया
मदरसे और जैश के ठिकानों पर हमला
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने बहावलपुर में मसूद अजहर के मदरसे और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर सीधा मिसाइल अटैक किया। ये वही जवाबी हमला था जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया, जिसमें 26 भारतीय मारे गए थे।
याद दिला दें कि 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था। वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देता रहा है और नए मदरसे खोलकर अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में था।