CDS जनरल अनिल चौहान ने माना है कि हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के कुछ विमान जरूर गिरे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसने छह भारतीय विमान मार गिराए।
ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में जनरल चौहान ने कहा, मुद्दा यह नहीं है कि विमान गिरे, असली बात यह है कि वे क्यों गिरे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं से हमें अपनी रणनीतिक गलतियों को समझने और आगे की कार्रवाई को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा, हमने अपनी गलती पहचानी, उसे सुधारा और फिर दो दिन बाद दुबारा ताकत के साथ जवाब दिया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को इस हालिया चार दिन की झड़प में लड़ाकू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा, तो उन्होंने माना कि कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सभी पायलट सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान की ओर से छह भारतीय विमानों को गिराने के दावे को उन्होंने साफ तौर पर गलत बताया।
उन्होंने कहा, यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है।
इससे पहले, 11 मई को एयर मार्शल ए.के. भारती ने भी कहा था कि युद्ध जैसी स्थिति में नुकसान होना आम बात है, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी भारतीय पायलट सुरक्षित लौटे।
जनरल अनिल चौहान इन दिनों सिंगापुर में शांग्री-ला डायलॉग में हिस्सा ले रहे हैं।