पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार 12वीं रात सीज़फायर का उल्लंघन किया। बिना किसी उकसावे के कई इलाकों में हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया है। हालात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
कहाँ-कहाँ से आई गोलियों की आवाज़?
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 5 और 6 मई की रात पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका तुरंत और करारा जवाब दिया।
अब भी चल रही है गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के सात सीमावर्ती जिलों में से पांच बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और जम्मू में अब भी फायरिंग जारी है। सांबा और कठुआ में हालात फिलहाल शांत हैं। इस सबके चलते 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर हुए सीज़फायर समझौते पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तर से दक्षिण तक फैला तनाव
पाकिस्तान की फायरिंग की शुरुआत कुपवाड़ा और बारामूला से हुई, जो अब राजौरी, पुंछ, अखनूर और जम्मू के परगवाल तक पहुँच गई है। इससे सीमावर्ती गांवों में डर का माहौल है और लोग सतर्क हो गए हैं।
भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि हर हमले का मजबूत जवाब दिया जाएगा। LoC पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके।