उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। हाई सिक्योरिटी माने जाने वाले बमरौली स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस.एन. मिश्रा की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना
इस हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“प्रयागराज की एयरफोर्स कॉलोनी, बमरौली के हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक चीफ़ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, यूपी की कानून-व्यवस्था के ‘शून्य’ हो जाने की पुष्टि करती है।
जो सरकार दावा कर रही थी कि अपराधी प्रदेश छोड़ चुके हैं, लगता है *उनके राज में कानून-व्यवस्था को ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है।”
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 3 बजे, जब एस.एन. मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी, जो सीधे उनके सीने में लगी।
उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिक जांच में CCTV फुटेज में एक व्यक्ति को चारदीवारी फांदते हुए देखा गया है।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, एसओजी और सर्विलांस यूनिट को भी लगाया गया है।
हाई सिक्योरिटी एरिया में मर्डर – प्रशासन पर सवाल
यह वारदात ऐसे इलाके में हुई है जहां 24 घंटे सुरक्षा होती है, और जो वायुसेना के अधिकारियों का रेजिडेंशियल ज़ोन है।
ऐसे में कोई अज्ञात हमलावर अंदर कैसे आया और आसानी से हत्या कर कैसे फरार हो गया — यही सवाल अब पूरे प्रशासन के गले की फांस बन चुका है।