भारत द्वारा पाकिस्तान पर “सिंदूर” एयर स्ट्राइक करने के सुखद अवसर पर नफ़रती गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर देश के मुसलमानों को चिढ़ाने का खेल जारी है।
इसके बावजूद कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा देश एकजुट होकर उनका उत्साह बढ़ा रहा है, वहीं नफ़रती गैंग उसी शौर्य और पराक्रम को आधार बनाकर देश में विभाजनकारी एजेंडा चला रहे हैं।
इसके बावजूद कि देश के पास परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हमीद, महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर उस्मान, और मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन हनीफुद्दीन जैसे वीर सपूत हैं।
जिन्हें देखते ही नफ़रती लोगों की आंखें अंधी हो जाती हैं। मुसलमानों से अनुरोध है कि वह इनके उकसावे में ना आएं और कहीं भी आवेश में आकर बेतुकी टिप्पणी और पोस्ट ना करें।
देश की सेना की पहचान किसी एक धर्म से नहीं होती। जब सीमा पर गोली चलती है, तब ना सामने वाले दुश्मन का मजहब देखा जाता है, ना पीछे खड़े अपने जवान का। हर एक वर्दी में सिर्फ एक ही धर्म होता है, देशभक्ति।
सोशल मीडिया पर जहरीले एजेंडे चलाने वालों को करारा जवाब शांति, संयम और राष्ट्रीय एकता से देना ही आज का सबसे बड़ा देशभक्त कदम होगा। सेना पर गर्व करें, देश पर गर्व करें, बाकी नफ़रतें यहीं ख़त्म हों।
जय हिंद – जय हिंद की सेना