उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह ने लखनऊ में एक भव्य समारोह में सगाई की। प्रिया ने सगाई की चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, लगभग तीन साल से यह दिन हमारे दिल में था। आज पूरे दिल से और हमेशा के लिए सगाई की।
सगाई में दिग्गजों की मौजूदगी
इस खास मौके पर राजनीति और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सपा सांसद इकरा हसन ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, राजीव शुक्ला, जया बच्चन, और क्रिकेटर प्रवीण कुमार व पीयूष चावला भी इस जश्न में शरीक हुए।
पारंपरिक रंग और भावुक पल
रिंकू सिंह क्रीम रंग की शेरवानी में नजर आए, जबकि प्रिया ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। जब दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई, तो प्रिया काफी भावुक हो गईं। करीब 300 मेहमानों की मौजूदगी में ये समारोह हुआ, जिसमें सुरक्षा के लिए खास इंतजाम और बारकोड स्कैनिंग एंट्री रखी गई थी।
लाजवाब खाने का जलवा
सगाई में पूरी तरह शाकाहारी भोजन परोसा गया। मेन्यू में जौनपुर की इमरती, बनारसी आलू दम, लखनऊ की गुलाब खीर, अचारी सिगार रोल, मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल और नारियल से बना खास ‘कुहाड़ा ड्रिंक’ शामिल थे।
प्रिया सरोज: युवाओं के लिए मिसाल
वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से लॉ की पढ़ाई की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह संसद पहुंचीं।
रिंकू सिंह: मेहनत से बदली किस्मत
अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह ने साधारण परिवार से निकलकर अपनी मेहनत से क्रिकेट में जगह बनाई। IPL 2023 में एक ओवर में 5 छक्के मारकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था। अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 546 रन बनाए हैं।