कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा से शिक्षा न्याय संवाद की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह पहल राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा है।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 15 मई से बिहार में शिक्षा का न्याय शुरू हो रहा है! राहुल गांधी ला रहे हैं शिक्षा न्याय संवाद, युवाओं के हक की आवाज़! अब छात्रों को समय पर डिग्री और नौकरी मिलेगी। न कर्ज़, न भटकाव , अब हक मिलेगा योग्यता के आधार पर!
नेता प्रतिपक्ष @RahulGandhi जी दिल्ली स्थित अपने आवास बिहार के लिए रवाना हुए। आज बिहार के दरभंगा का दौरा करेंगे और वहां 'न्याय संवाद' की शुरुआत करेंगे। pic.twitter.com/LJ2AxIo43t
— Bihar Congress (@INCBihar) May 15, 2025
पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि यह संवाद शिक्षा, रोजगार, भागीदारी और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा। कांग्रेस नेता अलग-अलग वर्गों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और इन्हीं मुद्दों को जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘न्याय पत्र’ तैयार करेंगे।
राहुल गांधी इस अभियान के तहत बिहार के कॉलेजों, यूनिवर्सिटियों और हॉस्टलों में जाकर छात्रों से सीधे बातचीत भी करेंगे।
इस पहल की टाइमिंग भी खास है, कुछ दिन पहले ही, 7 मई को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पटना में उस वक्त लाठीचार्ज हुआ था, जब वे सीएम आवास के पास प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों को ठीक किया जाए और खाली पद जल्द भरे जाएं।
राहुल गांधी इससे पहले 7 अप्रैल को भी बेगूसराय में एनएसयूआई के पलायन रोको, नौकरी दो, मार्च में शामिल हुए थे।
बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाला हैं। पिछली बार ये चुनाव 2020 में हुए थे। कांग्रेस अब इस बार नई रणनीति और युवाओं के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।