राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया और आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली। मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पंजाब को 155 रनों पर रोक दिया।
जायसवाल और कप्तान संजू ने दिलाई मजबूत शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए और कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की तेज पारी खेली। दोनों ने पावरप्ले में ही 50+ रन जोड़ दिए और टीम को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया।
नीतीश राणा जल्दी आउट हो गए लेकिन हेटमायर ने 12 गेंदों पर 20 रन जोड़े। वहीं, रियान पराग ने नाबाद रहते हुए 43 रनों की अहम पारी खेली। आखिरी ओवरों में ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 5 गेंदों में 13 रन ठोककर टीम को 205/4 तक पहुंचाया।
पंजाब की पारी की शुरुआत में ही ढह गया टॉप ऑर्डर
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को बोल्ड करके पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। संदीप शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को पवेलियन भेजा, जिससे टीम की हालत और बिगड़ गई।
प्रभसिमरन सिंह ने 17 रन बनाए लेकिन टिक नहीं सके। इसके बाद नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 88 रनों की अहम साझेदारी निभाई। मैक्सवेल ने 30 और नेहल ने शानदार 62 रन बनाए, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, पंजाब की उम्मीदें भी टूट गईं।
राजस्थान के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 3 विकेट ही नहीं लिए, बल्कि पंजाब की कमर भी तोड़ दी। संदीप शर्मा और मथीशा तीक्षणा ने भी 2-2 विकेट झटके। बाकी गेंदबाज़ों ने भी दबाव बनाए रखा और पंजाब की टीम 20 ओवर में 155/9 तक ही पहुंच पाई।