लेटेस्ट ख़बरे विधानसभा चुनाव ओपिनियन जॉब - शिक्षा विदेश मनोरंजन खेती टेक-ऑटो टेक्नोलॉजी वीडियो वुमन खेल बायोग्राफी लाइफस्टाइल

RCB डायरेक्टर मो बोबाट बोले: IPL ब्रेक के बाद खिलाड़ी जोश में लौटे, टीम का माहौल शानदार

RCB डायरेक्टर मो बोबाट ने कहा कि IPL ब्रेक के बाद खिलाड़ी जोश में लौटे हैं। उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों की वापसी, प्रैक्टिस की एनर्जी और शेड्यूल बढ़ने की चुनौतियों पर बात की।

IPL 2025 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होने जा रहा है और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के डायरेक्टर मो बोबाट ने टीम के माहौल को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान जबरदस्त एनर्जी के साथ मैदान में उतरे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगा।

मो बोबाट ने कहा, पिछले कुछ दिन सभी के लिए थोड़े अलग रहे। मेरे लिए भी बहुत कुछ संभालना था, लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह छोटा-सा ब्रेक बहुत जरूरी था। दो-तीन दिन घर जाकर परिवार से मिलना, थोड़ा रेस्ट लेना, इन सबसे रिफ्रेश होकर जब लड़के लौटे, तो उन्होंने प्रैक्टिस में गज़ब की एनर्जी दिखाई। हमें देखकर लगा कि टीम बिल्कुल तैयार है और एक पॉजिटिव जोश में है,

IPL को भारत-पाक तनाव के चलते कुछ दिन रोकना पड़ा था, लेकिन अब BCCI ने बचे हुए 17 मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए बोबाट ने बताया कि शेड्यूल बढ़ने से थोड़ी दिक्कतें भी आईं।

जब खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हों और फिर अचानक मैच की तारीखें बढ़ जाएं, तो चीजें थोड़ा मुश्किल हो जाती हैं। हमने अपने विदेशी खिलाड़ियों से पहले ही बातचीत कर ली थी, और ज़्यादातर खिलाड़ी वापस आने को तैयार थे। उनका मानना था कि जो शुरुआत की है, उसे पूरा भी करना है।

हालांकि, कुछ चैलेंज हैं। जैसे जैकब बिथेल कुछ मैचों के बाद नहीं खेल पाएंगे और लुंगी एन्गिडी भी कुछ मैचों बाद टीम से अलग हो जाएंगे। इस पर हमें उनके बोर्ड से बात करनी पड़ी, लेकिन हम इन हालातों में भी अच्छे से प्लान कर रहे हैं,

RCB का अगला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है।

whatsapp logoओबीसी आवाज चैनल को फॉलो करें

RCB फिलहाल 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं KKR 12 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।

ताज़ा खबरों से अपडेट रहें! हमें फ़ॉलो जरूर करें X (Formerly Twitter), WhatsApp Channel, Telegram, Facebook रियल टाइम अपडेट और हमारे ओरिजिनल कंटेंट पाने के लिए हमें फ़ॉलो करें


शिवम कुमार एक समर्पित और अनुभवी समाचार लेखक हैं, जो वर्तमान में OBCAWAAZ.COM के लिए कार्यरत हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में गहरी रुचि रखने वाले शिवम निष्पक्ष, तथ्यात्मक और शोध-आधारित समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। उनका प्रमुख फोकस सामाजिक मुद्दों, राजनीति, शिक्षा, और जनहित से जुड़ी खबरों पर रहता है। अपने विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और सटीक लेखन शैली के माध्यम से वे पाठकों तक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पहुँचाने का कार्य करते हैं। शिवम कुमार का उद्देश्य निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के जरिए समाज में जागरूकता फैलाना और लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करना है।

Leave a Comment