रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने हाल ही में RCB अनबॉक्सिंग इवेंट की यादें साझा करते हुए अपने फैंस का तहे दिल से आभार जताया। पाटीदार ने कहा कि 2023 में जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे, तब भी फैंस ने उन्हें याद किया और लगातार मैसेज भेजकर समर्थन जताया।
उन्होंने भावुक होकर कहा,
RCB के अनबॉक्सिंग इवेंट का वो दिन मेरे लिए बेहद खास था। जिस तरह फैंस ने मुझे कप्तान के रूप में अपनाया, उससे मैं अंदर तक भावुक हो गया। पिछले कुछ सालों से उन्होंने मुझे लगातार सपोर्ट किया है। जब मैं 2023 में टीम में नहीं था, तब भी लोग मुझे मैसेज करते थे कि वो मुझे मिस कर रहे हैं। यह चीज़ें मेरे दिल को छू गईं। जब RCB फैंस आपके साथ होते हैं, तो आप खुद को खास महसूस करते हैं। यहां से खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।
पाटीदार ने RCB की टीम संस्कृति की भी खुलकर तारीफ की और बतौर कप्तान अपने दृष्टिकोण को साझा किया:
RCB की टीम संस्कृति वाकई सबसे बेहतरीन है। एक कप्तान के रूप में मेरी कोशिश होगी कि मैं हर खिलाड़ी के साथ संवाद बनाकर चलूं। मैं ऐसा माहौल तैयार करना चाहता हूँ जहाँ हर कोई खुद को आरामदायक, आत्मविश्वासी और टीम का अहम हिस्सा महसूस करे, चाहे वो घरेलू खिलाड़ी हो या कोई नया चेहरा। मैं चाहता हूँ कि हर खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपना बेस्ट दे सके।
आईपीएल 2025 में अब तक रजत पाटीदार ने 11 पारियों में 239 रन बनाए हैं, जिसकी औसत 23.90 और स्ट्राइक रेट 140.58 है। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है।
RCB की टीम शानदार फॉर्म में है। 11 मुकाबलों में 8 जीत और 3 हार के साथ वह 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। उनका अगला मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोका गया था, लेकिन अब मुकाबले दोबारा शुरू हो गए हैं।