IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ लुंगी एन्गीदी की जगह जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी को टीम में शामिल किया है। एन्गीदी अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी नेशनल टीम से जुड़ेंगे। ये बदलाव 26 मई से लागू होगा, जिसकी पुष्टि IPL ने की है।
मुजाराबानी 28 साल के हैं और लंबे कद के राइट-आर्म फास्ट बॉलर हैं। उन्होंने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वो 12 टेस्ट और 55 वनडे भी खेल चुके हैं। RCB ने उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया है, जिससे टीम को प्लेऑफ के आखिरी राउंड में बॉलिंग अटैक और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
RCB पहले ही 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब उनके दो मैच बाकी हैं। फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उनके खाते में 8 जीत, 3 हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रोवमैन पॉवेल की जगह शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। पॉवेल को गले की टॉन्सिल की सर्जरी करानी है, जिसकी वजह से वो बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
शिवम शुक्ला एक लेग स्पिनर हैं और घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं। KKR ने उन्हें 30 लाख रुपये में टीम से जोड़ा है। शुक्ला ने अब तक 8 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं। उनकी एंट्री से KKR के पास स्पिन बॉलिंग में एक नया विकल्प मिल जाएगा।
KKR इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बेंगलुरु में बारिश की वजह से उनका एक अहम मैच रद्द हो गया, जिससे उनकी उम्मीदों को झटका लगा। 2024 में खिताब जीतने वाली ये टीम अब सिर्फ एक आखिरी मैच खेलेगी, जो दिल्ली में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा।
अब जब KKR प्लेऑफ की होड़ से बाहर है, तो ये मैच उनके लिए नए प्लेयर्स को आज़माने और सम्मानजनक विदाई लेने का मौका होगा। टीम फिलहाल 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जिसमें 5 जीत, 6 हार और 2 मैच रद्द रहे हैं।