क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इशारों-इशारों में ये साफ कर दिया है कि उनका Al Nassr के साथ का सफर अब खत्म हो सकता है। सोमवार को सऊदी प्रो लीग में Al Fateh के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक गोल दागा, जो उनके क्लब करियर का 800वां गोल माना जा रहा है। लेकिन मुकाबला 3-2 से हारने के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनका Al Nassr के लिए आखिरी मैच था।
मैच का हाल
मैच के 42वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई, मगर आखिर के 10 मिनटों में Al Nassr ने दो गोल खा लिए और मुकाबला हाथ से निकल गया। इस हार की वजह से टीम AFC चैंपियंस लीग में क्वालीफाई करने से चूक गई।
सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट
मैच के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा:
“यह अध्याय समाप्त हुआ। कहानी? अब भी लिखी जा रही है। सभी का आभार।”
This chapter is over.
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) May 26, 2025
The story? Still being written.
Grateful to all. pic.twitter.com/Vuvl5siEB3
इसके साथ उन्होंने Al Nassr की जर्सी पहने अपनी एक फोटो भी शेयर की, जिससे उनके जाने की अटकलें और तेज हो गई हैं।
क्लब वर्ल्ड कप की तैयारी?
FIFA के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने हाल ही में कहा था कि रोनाल्डो कुछ क्लबों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि वो क्लब वर्ल्ड कप में खेल सकें। Al Nassr तो इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया, लेकिन 1 से 10 जून तक एक खास ट्रांसफर विंडो खुली है ताकि टीमें नए खिलाड़ी जोड़ सकें। ऐसे में माना जा रहा है कि रोनाल्डो किसी और क्लब के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
Al Nassr में रोनाल्डो का सफर
रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर Al Nassr को जॉइन किया था। पिछले दो सालों में उन्होंने क्लब के लिए कई अहम गोल किए और सऊदी फुटबॉल को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।
अब जब उन्होंने खुद कहा है कि यह अध्याय समाप्त हुआ, तो ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वो किसी नए क्लब की जर्सी में नजर आएंगे, शायद क्लब वर्ल्ड कप में खेलने के लिए।