मैं जब किसी भी महिला को सांप्रदायिक ज़हर में डूबा हुआ देखता हूं तो मुझे बेहद दुख होता है क्योंकि उनके अंदर मातृत्व, ममता, कोमलता, मानवता और दूसरों के लिए दर्द धुर्त प्रजाति के मर्दों से अधिक होता है।
मगर किसी बलात्कार की घटना का विरोध करने वाले लोग ही किसी महिला के बलात्कार की धमकी देने लगें तो समझ लीजिए कि यह लोग मुसलमानों से नफ़रत में अपनी बहन बेटियों से भी बलात्कार करने से नहीं चूकेंगे।
ख़बर है कि शैला नेगी को बलात्कार की धमकियां दी जा रहीं हैं। शैला नेगी वहीं हैं जिन्होंने नैनीताल में बच्ची के साथ हुए बलात्कार के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम व्यापारियों के साथ बर्बरता और मारपीट का विरोध किया था।
शैला नेगी का गुनाह ये है कि शैला ने नैनीताल की खूबसूरत फिजा को “हिंदू मुस्लिम” की नफ़रत में डुबोने का विरोध किया था।
इसका परिणाम यह हुआ कि हिंदू बच्ची के साथ बलात्कार का विरोध करने वाले हिंदूवादी ,अब हिंदू महिला को ही बलात्कार की धमकी दे रहे हैं।
फिलहाल 10-11 दिनों में सांप्रदायिक ज़हर का विरोध करती चार महिलाएं नेहा सिंह राठौड़, शीवांगी नरवाल , आरती और शैला नेगी जिस तरह इनके आक्रमण पर हैं, वह बताता है कि यह मुस्लिम विरोध में अपने धर्म के भी नहीं।
बाकी नाबालिग बच्ची के बलात्कार का आरोपी 65 वर्षीय उस्मान यदि दोषी सिद्ध होता है तो उसे मुसलमानों के हवाले किया जाए जिससे वह संगसार किया जा सके।
मेरा सरकार से अनुरोध है कि ऐसे अपराध के लिए और कुछ नहीं तो इस अनुसार दंड देने की व्यवस्था की जाए जिससे उनके दंड को उनकी सात पुश्तें याद रखें।