लेटेस्ट ख़बरे विधानसभा चुनाव ओपिनियन जॉब - शिक्षा विदेश मनोरंजन खेती टेक-ऑटो टेक्नोलॉजी वीडियो वुमन खेल बायोग्राफी लाइफस्टाइल

शैला नेगी को बलात्कार की धमकी: क्या मुस्लिम विरोध में इंसानियत और नारी सम्मान भी पीछे छूट गया?

शैला नेगी को बलात्कार की धमकी मिली है क्योंकि उन्होंने नैनीताल रेप केस में मुस्लिम विरोध के नाम पर हिंसा का विरोध किया था। क्या नफ़रत में इंसानियत और नारी सम्मान भी मिट रहा है?

मैं जब किसी भी महिला को सांप्रदायिक ज़हर में डूबा हुआ देखता हूं तो मुझे बेहद दुख होता है क्योंकि उनके अंदर मातृत्व, ममता, कोमलता, मानवता और दूसरों के लिए दर्द धुर्त प्रजाति के मर्दों से अधिक होता है।

मगर किसी बलात्कार की घटना का विरोध करने वाले लोग ही किसी महिला के बलात्कार की धमकी देने लगें तो समझ लीजिए कि यह लोग मुसलमानों से नफ़रत में अपनी बहन बेटियों से भी बलात्कार करने से नहीं चूकेंगे।

ख़बर है कि शैला नेगी को बलात्कार की धमकियां दी जा रहीं हैं। शैला नेगी वहीं हैं जिन्होंने नैनीताल में बच्ची के साथ हुए बलात्कार के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम व्यापारियों के साथ बर्बरता और मारपीट का विरोध किया था।

शैला नेगी का गुनाह ये है कि शैला ने नैनीताल की खूबसूरत फिजा को “हिंदू मुस्लिम” की नफ़रत में डुबोने का विरोध किया था।

इसका परिणाम यह हुआ कि हिंदू बच्ची के साथ बलात्कार का विरोध करने वाले हिंदूवादी ,अब हिंदू महिला को ही बलात्कार की धमकी दे रहे हैं।

फिलहाल 10-11 दिनों में सांप्रदायिक ज़हर का विरोध करती चार महिलाएं नेहा सिंह राठौड़, शीवांगी नरवाल , आरती और शैला नेगी जिस तरह इनके आक्रमण पर हैं, वह बताता है कि यह मुस्लिम विरोध में अपने धर्म के भी नहीं।

whatsapp logoओबीसी आवाज चैनल को फॉलो करें

बाकी नाबालिग बच्ची के बलात्कार का आरोपी 65 वर्षीय उस्मान यदि दोषी सिद्ध होता है तो उसे मुसलमानों के हवाले किया जाए जिससे वह संगसार किया जा सके।

मेरा सरकार से अनुरोध है कि ऐसे अपराध के लिए और कुछ नहीं तो इस अनुसार दंड देने की व्यवस्था की जाए जिससे उनके दंड को उनकी सात पुश्तें याद रखें।

शैला नेगी का वायरल वीडियो

शैला नेगी का वायरल वीडियो

ताज़ा खबरों से अपडेट रहें! हमें फ़ॉलो जरूर करें X (Formerly Twitter), WhatsApp Channel, Telegram, Facebook रियल टाइम अपडेट और हमारे ओरिजिनल कंटेंट पाने के लिए हमें फ़ॉलो करें


अनिल यादव एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनकी कलम सच्चाई की गहराई और साहस की ऊंचाई को छूती है। सामाजिक न्याय, राजनीति और ज्वलंत मुद्दों पर पैनी नज़र रखने वाले अनिल की रिपोर्टिंग हर खबर को जीवंत कर देती है। उनके लेख पढ़ने के लिए लगातार OBC Awaaz से जुड़े रहें, और ताज़ा अपडेट के लिए उन्हें एक्स (ट्विटर) पर भी फॉलो करें।

Leave a Comment