राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया है। वजह है तेज प्रताप का सोशल मीडिया पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते को लेकर किया गया खुलासा।
इस पूरे मामले ने न सिर्फ पार्टी में हलचल मचा दी, बल्कि यादव परिवार के भीतर भी तनाव पैदा कर दिया। तेज प्रताप ने फेसबुक पर लिखा था कि वो अनुष्का से काफी वक्त से जुड़े हुए हैं और अब इस रिश्ते को सबके सामने ला रहे हैं। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और वो पोस्ट उन्होंने नहीं किया। हालांकि पार्टी ने उनके इस सफाई को गंभीरता से नहीं लिया।
लालू यादव ने कह दिया – अब कोई जगह नहीं
लालू यादव ने सख्त लहजे में कहा,
अब पार्टी और परिवार दोनों में तेज प्रताप की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे छह साल के लिए पार्टी से निकाला जा रहा है। अब उसके निजी फैसले उसकी अपनी जिम्मेदारी हैं। जो उससे रिश्ता रखना चाहें, वो खुद तय करें। मैं हमेशा समाज और परिवार की इज्जत को सबसे ऊपर रखता हूं और मेरा परिवार भी हमेशा इसी राह पर चला है।
इस बयान से साफ हो गया कि ये मसला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि पारिवारिक अनुशासन और सामाजिक मर्यादा का भी है।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
बहन रोहिणी आचार्या का कड़ा रुख
तेज प्रताप की बहन और सारण से राजद की उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्या ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा:
जो लोग परिवार, परंपरा और परवरिश की इज्जत करते हैं, उन पर कोई सवाल नहीं उठते। लेकिन जो बार-बार हदें पार करते हैं, वे खुद ही आलोचना के लायक बन जाते हैं।
हमारे लिए पापा देवता जैसे हैं, परिवार हमारा मंदिर है और पार्टी की सोच ही हमारी पूजा है। हम ये कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि इन तीनों की इज्जत किसी की वजह से खराब हो।
जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 25, 2025
हमारे लिए पापा… https://t.co/8ANl4AN718
पहले से ही तलाक की प्रक्रिया में हैं तेज प्रताप
गौरतलब है कि तेज प्रताप पहले से ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादीशुदा हैं और यह रिश्ता तलाक की ओर बढ़ रहा है। अब अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ अपने पुराने रिश्ते को लेकर उठे नए विवाद ने तेज प्रताप की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
इस पूरे विवाद ने तेज प्रताप की राजनीतिक छवि को बड़ा झटका दिया है और पार्टी ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।