राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बीते 20 सालों में बिहार देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य बन गया है। उन्होंने बदलाव की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए युवाओं से आगे आकर हालात बदलने की अपील की।
मोतिहारी के सिसवा खरार गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा,
पिछले दो दशकों में बिहार लगातार पीछे गया है। जब तक यहां बदलाव नहीं होगा, हालात ऐसे ही बने रहेंगे। हम युवा हैं, हमारे पास विज़न है, प्लान है, जिससे हम बिहार को आगे ले जा सकते हैं।
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने भगवान बुद्ध की मूर्ति पर फूल चढ़ाए, दीप जलाया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पहाड़पुर ब्लॉक के सिसवा कोडर गांव स्थित बौद्ध विहार में आयोजित “बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव” का उद्घाटन कर वहाँ उपस्थित प्रबुद्ध साथियों से संवाद किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 13, 2025
भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन और शिक्षाएँ मानवजाति के लिए उपकार है। महात्मा बुद्ध ने विश्व को अमनचैन, सत्य,… pic.twitter.com/JmALTn8RGe
इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा,
मकसद सिर्फ सरकार बनाना नहीं है, असली काम है बिहार को आगे ले जाना। और यह तभी होगा जब यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी, गरीबी हटेगी, पलायन रुकेगा, बंद पड़ी शुगर मिलें फिर से चलेंगी और नए उद्योग लगेंगे।
उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है सरकार बदलने का। सरकार की तुलना उन्होंने एक पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा,
जिस तरह 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां चलने नहीं दी जातीं क्योंकि वो धुआं छोड़ती हैं और सड़क पर खराब हो जाती हैं, वैसे ही ये सरकार भी अब चलने लायक नहीं रही। जनता को धोखा मिल रहा है। अब बदलाव ज़रूरी है।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी की भी कड़ी आलोचना की, जो उन्होंने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर की थी। तेजस्वी ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया और सोशल मीडिया पर लिखा, मुख्यमंत्री बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
तेजस्वी ने कहा कि ये वही बिहार है जहां माता सीता का जन्म हुआ था। अगर इसी राज्य का मुख्यमंत्री महिलाओं को लेकर इस तरह की भाषा इस्तेमाल करे, तो ये सबसे बड़ी विडंबना है।
उन्होंने राबड़ी देवी को महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताते हुए कहा, राबड़ी देवी उन तमाम महिलाओं की प्रेरणा हैं जो ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ती हैं, परिवार संभालती हैं और समाज में बदलाव लाने की ताकत रखती हैं।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के रवैये को पितृसत्तात्मक सोच का उदाहरण बताते हुए मांग की कि मुख्यमंत्री को बिहार की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उनका यह व्यवहार महिला शक्ति का घोर अपमान है और इसके लिए उन्हें बिना देरी के माफी मांगनी चाहिए।