रविवार शाम बिहार की राजनीति से हटकर एक दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने काफिले को बीच रास्ते में रुकवाकर सड़क हादसे में घायल एक मां और उसके बेटे की मदद की। ये हादसा पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुआ था, जहां महिला और उसका बेटा लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े थे।
तेजस्वी यादव उस वक्त शेखपुरा जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने हादसे को देखा, तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और सुरक्षा टीम को निर्देश दिया कि घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया जाए। साथ ही, स्थानीय राजद विधायक को कहा कि दोनों की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी लें।
इस पूरी घटना का वीडियो तेजस्वी यादव ने खुद ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा,
“विनम्र आग्रह है कि दुर्घटना में घायल की अविलंब सहायता करें। समाज की उदासीनता के कारण कई लोग इलाज के अभाव में गुजर जाते हैं। मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए। ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे।”
कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2025
आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी… pic.twitter.com/c030YU2vzl
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ज़मीन पर पड़ी है और उसका बेटा उसके पास बैठा है। तभी तेजस्वी यादव का काफिला रुकता है। वो खुद गाड़ी से बाहर नहीं आते, लेकिन अपने सुरक्षा गार्ड्स को मदद करने के लिए कह देते हैं।
तेजस्वी ने लोगों से अपील की कि ऐसे हादसों में चुप न रहें, मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाने का मौका मिलना ही असली इंसानियत है।
सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी यादव के इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक संवेदनशील और जिम्मेदार नेता मान रहे हैं।