राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को BJP और JDU पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों को बिहार और यहां के लोगों की बिल्कुल परवाह नहीं है।
तेजस्वी ने पटना में मीडिया से कहा, BJP और JDU का बिहार या बिहारी से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, रोजगार या इलाज से कोई मतलब नहीं। ये तो बस लालू जी और मुझे गाली देने में लगे रहते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में बस बयानबाज़ी की होड़ मची है, असली मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही।
चिराग पासवान बोले, मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है
दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री बनने की कोई जगह नहीं है।
उन्होंने दरभंगा में कहा, बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। चुनाव के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश की अगुवाई में NDA फिर से सरकार बनाएगी।
रामचंद्र प्रसाद सिंह की पार्टी का जन सुराज में विलय
एक और बड़ा राजनीतिक अपडेट ये है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी पार्टी आप सबकी आवाज़ को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में मिला दिया है।
रामचंद्र सिंह पहले JDU में थे, फिर 2023 में BJP जॉइन की थी और बाद में अपनी खुद की पार्टी बनाकर 2025 का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA बनाम INDIA गठबंधन
बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
एक तरफ BJP, JDU और LJP मिलकर NDA गठबंधन में फिर से सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियों का INDIA गठबंधन भी मैदान में है और नीतीश कुमार की सरकार को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में है।