TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने चुपचाप शादी कर ली है। उन्होंने बीजेडी के सीनियर नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की है। अब तक दोनों ने इस शादी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये शादी जर्मनी में हुई। सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो भी वायरल हो रही है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, महुआ और पिनाकी ने जर्मनी में एक बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। टीएमसी की ओर से भी अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। महुआ इससे पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से शादी की थी, जो ज्यादा वक्त नहीं चली और बाद में तलाक हो गया।
महुआ बनीं दोबारा सांसद
फिलहाल महुआ मोइत्रा अपने दूसरे टर्म में सांसद हैं। उन्होंने 2019 में पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर लोकसभा में एंट्री ली थी। इस बार भी वो उसी सीट से चुनाव जीती हैं और भाजपा की अमृता रॉय को हराया है।
पहले कार्यकाल में रहे कई विवाद
उनका पहला कार्यकाल काफी विवादों में रहा। ‘कैश फॉर क्वैरी’ मामले में उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा था। मामला इतना बढ़ा कि उनकी लोकसभा सदस्यता ही रद्द हो गई। महुआ ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था। इसके अलावा उन पर अपने करीबी दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगिन आईडी और पासवर्ड देने का भी आरोप लगा था।
पिनाकी मिश्रा की निजी ज़िंदगी
पुरी से सांसद पिनाकी मिश्रा की पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। दोनों ने 1984 में शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। अब वो महुआ मोइत्रा के साथ रिश्ते में हैं।