पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच अमृतसर से दो लोगों को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। अमृतसर रूरल पुलिस ने शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सूचनाएं भेज रहे थे।
सेना की गतिविधियों और एयरबेस की जानकारी लीक कर रहे थे
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी अमृतसर की मिलिट्री छावनी और एयरबेस की फोटो और वीडियो बनाकर ISI को भेज रहे थे। उनके पास से सुरक्षात्मक दस्तावेज और कुछ संवेदनशील तस्वीरें भी मिली हैं।
इनका कनेक्शन हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के ज़रिए ISI से हुआ था, जो फिलहाल अमृतसर जेल में बंद है। ISI ने हैप्पी के ज़रिए इन दोनों तक पहुंच बनाई और उन्हें मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिए ताकि वो जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा सकें।
जांच तेज़, पता लगाया जा रहा कितनी जानकारी भेजी गई
पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों ने अब तक पाकिस्तान को कितनी खुफिया जानकारी भेजी और इस पूरे जासूसी गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। फिलहाल दोनों से सख्ती से पूछताछ हो रही है।
देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा
पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद देशभर में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान से कई तरह के रिश्ते खत्म कर चुकी है। पाकिस्तान के वीजा पर आए नागरिकों को भी देश से बाहर भेजा जा चुका है।
सीमा पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर घुसपैठ की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही है।