भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे फैन्स और क्रिकेट जगत में हैरानी की लहर दौड़ गई। जब उनकी फिटनेस और प्रदर्शन अब भी टॉप लेवल पर माना जा रहा था, तब किसी को इस फैसले की उम्मीद नहीं थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनसे गुज़ारिश की थी कि वो कुछ साल और खेलें, लेकिन कोहली ने चुपचाप मैदान छोड़ने का फैसला ले लिया।
विराट का टेस्ट करियर: शानदार आंकड़े, लेकिन अधूरा सा अंत
अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। उनका बल्लेबाज़ी औसत 46.85 और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर रहा। उन्होंने 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक लगाए। उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा।
ऐसा लग रहा था कि वो आराम से 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार कर सकते थे और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने सफर को यहीं विराम दे दिया।
आखिरी टेस्ट और रिटायरमेंट की टाइमिंग ने सबको चौंकाया
कोहली ने आखिरी बार जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेला था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी में सिर्फ 6 रन बनाए थे। हालांकि इससे पहले पर्थ टेस्ट में उन्होंने एक शानदार शतक जरूर जड़ा था, लेकिन पूरी सीरीज़ में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
कोहली का ये फैसला ऐसे वक्त आया है जब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान होने वाला था। माना जा रहा था कि वो वापसी करेंगे, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep
हर फॉर्मेट में कोहली का दमदार प्रदर्शन
- टेस्ट: 123 मैच, 9230 रन, 46.85 औसत, 30 शतक
- वनडे: 302 मैच, 14181 रन, 57.88 औसत, 51 शतक
- T20I: 125 मैच, 4188 रन, 48.69 औसत, 1 शतक