IPL 2025 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होने जा रहा है और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के डायरेक्टर मो बोबाट ने टीम के माहौल को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान जबरदस्त एनर्जी के साथ मैदान में उतरे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगा।
मो बोबाट ने कहा, पिछले कुछ दिन सभी के लिए थोड़े अलग रहे। मेरे लिए भी बहुत कुछ संभालना था, लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों के लिए यह छोटा-सा ब्रेक बहुत जरूरी था। दो-तीन दिन घर जाकर परिवार से मिलना, थोड़ा रेस्ट लेना, इन सबसे रिफ्रेश होकर जब लड़के लौटे, तो उन्होंने प्रैक्टिस में गज़ब की एनर्जी दिखाई। हमें देखकर लगा कि टीम बिल्कुल तैयार है और एक पॉजिटिव जोश में है,
IPL को भारत-पाक तनाव के चलते कुछ दिन रोकना पड़ा था, लेकिन अब BCCI ने बचे हुए 17 मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए बोबाट ने बताया कि शेड्यूल बढ़ने से थोड़ी दिक्कतें भी आईं।
जब खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हों और फिर अचानक मैच की तारीखें बढ़ जाएं, तो चीजें थोड़ा मुश्किल हो जाती हैं। हमने अपने विदेशी खिलाड़ियों से पहले ही बातचीत कर ली थी, और ज़्यादातर खिलाड़ी वापस आने को तैयार थे। उनका मानना था कि जो शुरुआत की है, उसे पूरा भी करना है।
हालांकि, कुछ चैलेंज हैं। जैसे जैकब बिथेल कुछ मैचों के बाद नहीं खेल पाएंगे और लुंगी एन्गिडी भी कुछ मैचों बाद टीम से अलग हो जाएंगे। इस पर हमें उनके बोर्ड से बात करनी पड़ी, लेकिन हम इन हालातों में भी अच्छे से प्लान कर रहे हैं,
RCB का अगला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है।
RCB फिलहाल 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं KKR 12 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।