पहलूगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। इसी माहौल में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में यौन शोषण हुआ है। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने एक कथित मेडिकल रिपोर्ट और डॉन न्यूज का हवाला देते हुए यह दावा किया है।
एक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा गया,
पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने इमरान खान के साथ बलात्कार किया। पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के साथ इस तरह की हिंसा आम बात है। ऐसा करके उनका आत्मसम्मान तोड़ा जाता है।
Imran Khan has been raped imprisoned by Pakistani army Major!
— JIX5A (@JIX5A) May 2, 2025
Sexual violence against men is quite common in prisoners of Pakistan ! They do it to strip the person of their pride and dignity pic.twitter.com/dJ0soW0CEr
हालांकि इस पूरे मामले में अब तक पाकिस्तान सरकार, सेना या इमरान खान की पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। obcawaaz और बाकी बड़े मीडिया संस्थानों ने भी इन दावों की पुष्टि नहीं की है।
मेडिकल रिपोर्ट का क्या है मामला?
मार्च 2025 में इमरान खान की तबीयत को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसके बाद एक मेडिकल टीम ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में जाकर उनका चेकअप किया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जांच करीब 30 मिनट चली, लेकिन इसकी रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई। इसी बात को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा था कि उन्हें न अपनी बहनों से मिलने दिया जा रहा है, न पारिवारिक डॉक्टर से। इससे उनकी सेहत को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
क्या सोशल मीडिया पर वायरल ये बातें सही हैं या सिर्फ अफवाह?
अब तक जो भी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इन रिपोर्टों और यौन शोषण के दावों की कोई पक्की पुष्टि नहीं हुई है। एक्सपर्ट्स और फैक्ट-चेकर्स का कहना है कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर बिना ठोस सबूत के कोई नतीजा निकालना सही नहीं होगा।