भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय (MHA) ने देशभर में 7 मई को नागरिक सुरक्षा की एक बड़ी मॉकड्रिल कराने के आदेश दिए हैं। ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में काफी तल्खी है और हालात युद्ध जैसे बनते दिख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ये मॉकड्रिल नागरिकों को युद्ध जैसे हालात में सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग देने के लिए हो रही है। ऐसा अभ्यास पिछली बार 1971 में हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी थी।
गृह मंत्रालय की तरफ से जो निर्देश जारी हुए हैं, उनमें ये बातें शामिल हैं:
- हवाई हमले के अलर्ट के लिए सायरन बजाने की प्रैक्टिस
- आम लोगों और खासतौर पर छात्रों को हमले के वक्त क्या करना है, इसकी ट्रेनिंग
- हमले की सूरत में बचाव की रणनीति पर जन-जागरूकता
- अहम संस्थानों और इंडस्ट्री एरिया की सुरक्षा को लेकर प्लान और उसका अभ्यास
- लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना का रिव्यू और ड्रिल
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा है कि इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
उधर एलओसी पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। पिछले 11 रातों से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है, जिसमें भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। भारत भी इसका कड़ा जवाब दे रहा है, जिससे बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है।